बस्ती । आज दिनाँक 13 अप्रैल को आयकर के वरिष्ठ अधिवक्ता व भाजपा नेता मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने लाकडाउन का पालन करते हुये अपने आवास पर अपने परिवार की सहायता से 30 जरूरतमंद लोगो को खाद्य सामग्री का पैकेट दिया जिसमें 5 किलो चावल, 5 किलो आटा ,1 किलो दाल, 1 किलो चीनी, एक पैकेट नमक,1 पैकेट मसाला, चाय की पत्ती, आधा लीटर तेल था। उन्होंने कहाँ संकट की इस घड़ी में देश सेवा और मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। ईस्वर भाग्यशाली व्यक्ति को ही सेवा करने का अवसर देता है।विपत्ति के इस समय मे हम देश के सभी नागरिक के साथ खड़े हो यही हमारा धर्म है। मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने बताया कि बस्ती शहर के अलग-अलग मोहल्ले से लोग खाद्य सामग्री लेने आए थे जिन्हें खाद्यान्न सामग्री का पैकेट दिया गया। मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहाँ सामर्थ अनुसार समय समय पर लोगो की यथासंभव मदद करता रहूंगा। इस मौके पर दिलीप श्रीवास्तव, बैरीहवा के सभासद प्रफुल्ल श्रीवास्तव , श्याम मोहन, राजन गुप्ता राकेश पांडे सूरज गुप्ता हर्षित श्रीवास्तव मौजूद रहे।
भाजपा नेता मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने 30 जरुरतमंदो को दिया खाद्यान किट
0
April 13, 2020
Tags