बस्ती । संकट के समय में कोई जानवर, पशु, पक्षी भूखा न रहे इस उद्देश्य से सामाजिक कार्यकर्ता गौहर अली ने बुधवार को कचहरी चौराहा, स्टेडियम, मालवीय रोड आदि स्थानों पर केला, भीगा चना वितरित किया।
गौहर अली ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण और लॉक डाउन के कारण अनेक गोवंश, बंदर, पशु पक्षियों को उनका चारा नहीं मिल पा रहा है। इसे देखते हुये उन्होने अपने स्तर पर प्रबन्ध किया। कहा कि जितना संभव हो सकेगा बेजुबानों के लिये उनका सहयोग जारी रहेगा। गौहर अली ने कहा कि शबेबारात में लोग इबादत अपने घरों में करें और लॉक डाउन का कडाई से पालन करते हुये स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस विभाग के लोगों का सहयोग करें।
बेजुबानों को केला, चना आदि वितरण में मुख्य रूप से रमेश शुक्ल, अशोक कुमार सिंह, अखिलेश कुमार, पं. सुनील कुमार भट्ट, राम गोपाल कसौधन, इन्द्रमणि पाण्डेय आदि ने एक मीटर दूरी का पालन करते हुये योगदान दिया।
बेजुबानों में बाटा केला, चना
0
April 08, 2020
Tags