बस्ती । जिले में कोरोना पाजिटिव मिलने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गयी है । आज मिली रिपोर्ट में तीन रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव मिली है ।
बता दें कि बीते तीस मार्च को बस्ती के तुरकहिया निवासी हसनैन की मौत के बाद हुई उसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई थी । उसके बाद प्रशासन ने उसके सम्पर्क में रहने वाले लोगों की तलाश कर नमूना जांच के लिए भेजा था । आज मिली जांच रिपोर्ट में तीन कोरोना (COVID -19) पाजिटिव पाये गये हैं । तीस अप्रैल को मरने वाले हसनैन की उम्र मात्र पचीस साल के करीब बताई गयी, जो पूरे देश में इतने कम उम्र का कोरोना से मरने वाला पहला शख्स है । इसका दोस्त सेराज एक अप्रैल को कोरोना पाजिटिव पाया गया था , जो स्थानीय गिदही का निवासी है ।
आज आई टेस्ट रिपोर्ट में कोरोना से मरने वाले हसनैन की माँ रोशन जहाँ , भाई साबिर अली और हसन अली भी कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने इसकी पुष्टि भी कर दी है । इस प्रकार बस्ती जिले से पांच रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव पाई गई है । जिसमें से एक की मौत के बाद चार कोरोना पाजिटिव जिला प्रशासन की निगरानी में हैं ।