बस्ती। हसनैन और सेराज के कोरोना संक्रमित होने से जनपद में संक्रमण की जो चेन बनी है वह टूटने का नाम नही ले रही है। इसमे एक एक कड़ी जुड़ती जा रही है। जनपद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या मृतक सहित अब 14 हो गई है।
25 वर्षीय हसनैन की 30 मार्च की बीआरडी मेडिकल कालेज में मृत्यु हो चुकी है। बाकी बचे 13 को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है। ताजा संक्रमण 3 माह के एक शिशु मो0आहम में पाया गया है जो हॉटस्पॉट एरिया
मिल्लतनगर का रहने वाला है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने से लोग दहशत मे हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला अधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि पिछले 24 घंटों की 5 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं अच्छी बात यह है कि यह सभी पहले से ही कोलेंटाइन है। मासूम और उसकी मां को होम कोलेंटाइन किया गया था जिसे अब मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा जाएगा ।