बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये शिक्षकों की सहमति से उनके एक दिन का वेतन मुख्य मंत्री सहायता कोष में भेज दिया गया है। उन्होने बताया कि बस्ती जनपद से लगभग 91 लाख 60 हजार रूपये का सहयोग दिया गया है।
उन्होने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिक्षकों के एक दिन के वेतन कटौती हेतु सहमति पत्र दिया गया था। इस आधार पर वित्त एवं लेखाधिकारी ने लगभग 91 लाख 60 हजार रूपये की धनराशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में भेज दिया है।