बस्ती। ,उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या मृतक सहित अब नौ हो गई है। बृहस्पतिवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए आए 24 नमूनों में 23 की रिपोर्ट निगेटिव व एक की पॉजिटिव आई है। यह शख्स बस्ती में कोरोना संक्रमण मृतक युवक का चाचा है।
इस बात की पुष्टी बस्ती जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने की है। उन्होंने बताया कि बस्ती जिले में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या नौ हो गई है। इनमें से आठ एक ही परिवार से हैं, एक की मौत हो गई और एक मृतक का करीबी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
बाता दे बस्ती मेडिकल कालेज में भर्ती दो कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की मृत्यु के बाद भेजे गए सैंपल की जांच रिपोर्ट पर सबकी नजर है। गुरुवार को एक संदिग्ध मृतक की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई। दूसरे की रिपोर्ट गुरुवार की देर शाम तक नहीं आ पाई थी। कुदरहा ब्लाक के दैजी गांव निवासी एक युवक की मौत उपचार के दौरान हो गई थी। सांस लेने में तकलीफ के साथ बुखार, खांसी व जुकाम की शिकायत थी। यह क्वारंटाइन किए गए थे। मृत्यु के बाद कोरोना का संदिग्ध मरीज मानते हुए सैंपल लेकर जांच के लिए बीआरडी मेडिकल कालेज भेजा गया। रिपोर्ट में कोरोना का संक्रमण नहीं मिला। दूसरे संदिग्ध सोनहा के जोगिया निवासी युवक की भी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। इसकी जांच रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. जीएम शुक्ल ने बताया कि दैजी गांव के मृतक की रिपोर्ट निगेटिव है। दूसरे की रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है।