संतकबीरनगर । (जितेंद्र पाठक-)पूरे देश में जहां कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर जागरूकता सतर्कता, बचावा ,एकांतवास पर जोर दिया जा रहा है वही पूरे देश को लॉक डाउन किया गया है और लोगों को अपने घरों में रहने की अपील की गई है वहीं दिल्ली में काम बंद हो जाने से यूपी सरकार ने बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया लेकिन जो लोग पहले निकल चुके थे उसमें से मजदूरों का एक जत्था सेमरियावां ब्लाक के ग्राम पंचायत खमरिया में पहुंचा बाहर से आए हुए लगभग 35 लोगों का थर्मल जांच करवाई गई
आपको बताते चलें कि सेमरियावां ब्लॉक के खमरिया ग्राम पंचायत काटे चौकी चार्ज जितेंद्र यादव वह उनकी पुलिस टीम के साथ व युवा तेज तर्रार व गरीबों की मदद करने वाले प्रधान विकास चौधरी ने बाहर से आए हुए लोगों को बीते बुधवार को चल रहे नवरात्र के दुर्गा अष्टमी के दिन खमरिया ग्राम पंचायत में जो 35 लोग को क्वॉरेंटाइन में रखा गया हैं उनको ग्राम प्रधान बिकास चौधरी ने व्रत के दिन फल वितरित करते हुए सब लोगों को हर संभव मदद देने की बात कही दुर्गा अष्टमी व्रत के दिन फल पा जाने से लोगों के चेहरे खिल गए और ग्राम प्रधान की सराहना की और कहा कि ग्राम प्रधान विकास चौधरी हर गरीब और जरूरतमंदों की मदद करने में हमेशा तत्पर रहते हैं ग्राम प्रधान विकास चौधरी ने सभी ग्राम वासियों से अपील करते हुए कहा कि इस लॉक डाउन का सभी लोग भली-भांति पालन करें और प्रशासन द्वारा सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें जिससे इस वैश्विक महामारी से निजात पाया जा सके हम नमस्कार करते हैं उन डॉक्टर नर्स बहनों को पुलिस प्रशासन को जो अपना जान जोखिम में डालकर दिन रात देश की सेवा में लगे हैं और आम जनमानस की सुरक्षा को सुनिश्चित कर रहे हैं। ऐसे देश के सपूतों को बारंबार प्रणाम।
बाहर से आए हुए 35 लोगों को ग्राम प्रधान विकास चौधरी ने चल रहे नवरात्र में दुर्गा अष्टमी के दिन सभी लोगों को फल वितरित किए
0
April 03, 2020
Tags