बस्ती। जिलाधिकारी ने बताया कि पूरा जिला नहीं सील किया गया है। मात्र उन्हीं मोहल्ला और कालोनियों को सील। किया गया है जहाकोरोना संक्रमित पाए गए थे।
जैसे ही लोगो को कर्फ्यू की जानकारी मिली दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी लोग भारी मात्रा में खरीदारी करने लगे।किराना दुकान से दवा की दुकान तक हर जगह अफरातफरी मची हुई थी।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि कोराना संक्रमित। मरीज जहा मिले है उन जगहों के साथ उनके आसपास। के कम से कम 200 मीटर के एरिया को पूरी तरह सील किया गया है बाकी अन्य स्थानों पर लॉक डाउन सामान्य बना रहेगा।
सील हुए क्षेत्र है
कोतवाली थाना के मोहल्ला तुरकहिया के कम्पनीबाग से रोडवेज पर जाने वाले मार्ग पर गन्दानाला ,स्काउट प्रेस गली, कंजड़ गली, राम प्रसाद की गली ,गल्ला मण्डी, रहेगा सील।
एवीबीपी गली, रेडचिफ शोरूम गली, माली टोला , इंद्रा नगर, से आगे सीतापुर आंख अस्पताल गली से होते बेलवाड़ाडी चौराहे से तुरकहिया जाने वाली सारी गलियां।
बेलवाड़ाडी मिल्लतनगर के हरिजन आबादी की गली, रफीक मस्जिद तिराहा, मुन्ना किराना स्टोर से चन्द्रशेखर मास्टर के घर की गली, कृष्ण राज श्रीवास्तव के घर जाने वाली गली।
पीसीओ चौराहा से बेलवाड़ाडी वाली गली तक के क्षेत्र ।
ग्राम गिद्धही खुर्द के बस्ती से मुंडेरवा मार्ग पर सूर्या हॉस्पिटल से आगे सरजू पांडेय के मकान से होते हुए सेराज के घर तक ।
सेराज के घर के पीछे उत्तर पूरब फूलचन्द्र के मकान से होते डॉ0 गिरजेश आर्य में घर तक जाने वाली सारी गलियो को ।
महराजगंज में हुआ है सील
डॉ उज्जवल कुमार ने बताया कि जनपद मे लॉकडाउन व्यवस्था को पूरी तरह सुदृढ़ करते हुए प्रभावित क्षेत्रों को ही पूरी तरह सील किया जाएगा ना कि पूरे जनपद को l
जनपद के अंतर्गत ग्राम बड़हरा इंद्रदत्त, कम्हरिया खुर्द।
कोल्हुई थाना- कोल्हुई एवं ग्राम बिशनपुर कुर्थिया, बिशनपुर फुलवरिया, परसोंया, सोनवर्षा, ।
हरैया खुर्द थाना पुरंदरपुर, को ही सील किया गया है ।