बस्ती । अन्नपूर्णा रसोई के सेवादारों को पास न निर्गत किये जाने के कारण बंद होने पर जनपद के राजनैतिक,गैरराजनैतिक संगठनों,समाज सेवियों व सिविल सोसाइटी के लोगो ने आक्रोश व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से निर्णय पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया था।
अन्नपूर्णा weरसोई जनपद में प्रतिदिन निःसहायो को मुफ्त में भोजन कराने के लिए प्रसिद्ध है।समाज सेवियों की एक छोटी सी टीम व्यवस्थता को स्वैछिक सहयोग से संभालती है। महामारी और लॉक डाउन के संकट के इस दौर में अन्नपूर्णा रसोई के संचालकों ने ताज़ा गरम भोजन के पैकेट सीधे निःसहायो,अशक्तों,विकलांगो,जरूरतमंद लोगों के निवास तक पहुचाने का बीड़ा उठाया और प्रतिदिन लगभग 2 से 3 हज़ार तक व्यक्ति लाभान्वित होते थे।
जिला प्रशासन ने लॉक डाउन को कड़ाई से पालन करने क्रम में तमाम समाज सेवी संगठनो और उनके वालिएन्टर का पास निरस्त कर दिया था।जिसमे अन्नपूर्णा रसोई के भी सेवादार शामिल थे।भोजन को सीधे लाभार्थी तक पहुचाने में बाधा देख संचालकों ने भारी मन से कार्य बंद कर दिया था।
का पास निरस्त कर दिया।
जिलाधिकारी के पुनर्विचार करने के बाद अपर जिलाधिकारी बस्ती से हुई वार्ता के क्रम में 7 अप्रैल से अन्नपूर्णा रसोई पूर्व की भाँति जरूरमन्दों के लिए सेवा कार्य करेगी।
जिला प्रशासन व रसोई समिति की बैठक में कई मुददो पर आम सहमति बनी।बैठक की जानकारी देते हुए अन्नपूर्णा रसोई के संरक्षक राघवेंद्र मिश्र ने बताया कि जरूरतमन्दों की फ़ोटो फेसबुक ,व्हाट्सएप आदि पर प्रसारित नही की जायेगी और एक रजिस्टर में सूची बनेगी जिसमें जरूरत मन्द का नाम पता मोबाइल नम्बर दर्ज होगा, साथ ही हर दिन की सूची प्रशासन को भेजी जायेगी व सील किये गये क्षेत्रों जैसे, गिदही खुर्द, तुरकहिया में भोजन वितरित नही होगा। इसके साथ ही शोशल डिस्टेंसिंग, स्वयं के बचाव हेतु मास्क, गल्फ़स, कैप आदि अनिवार्य होगी और भोजन वितरण में पास वाले व्यक्ति ही रहेंगे। रसोई संचालक राघवेंद्र मिश्र (पट्टू )ने कहा कि प्रशासन की अनुमति से पुनः अन्नपूर्णा रसोई का संचालन कल दिनांक 07 अप्रैल से शुरू हो गया
उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि आपके आसपास कोई जरूरतमंद व्यक्ति या परिवार हों, जिनके पास भोजन व्यवस्था नही है उनका नाम पता मोबाइल नम्बर, उनके पास मोबाइल न हो तो अपना मोबाइल नम्बर हमें निम्न फोन नम्बरों पर उपलब्ध कराने की करें, अन्नपूर्णा रसोई द्वारा जरूरतमंद व्यक्ति या परिवार तक भोजन पहुँचाया जायेगा। इस बात का ध्यान रहे की रसोई जरूरमन्दों की सेवा के लिए इसलिये पात्र व्यक्तियों की ही सूची उपलब्ध करायें।
1-9651708700-नवीन भाटिया
2-9918803838- मोहित गम्भीर
3-9938800656 - बिष्णु गुप्ता,
4-9936311711- पंकज त्रिपाठी,
5-7704041033- राजन अहुजा
6-9838344120- संजय जायसवाल
7-9956747313- आजाद खान,
8-9415671188- बिन्नू श्रीवास्तव,
9-9794186198- संदीप गोयल
10- 9918701616-अविनाश मिश्र 'मंचल',
11-8127761633-राहुल त्रिवेदी