मुंडेरवा ।मंगलवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के किठिउरी गांव के करवल कालोनी व मुंडेरवा गांव के लोगों में बनकटी ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह ने गरीब लोगों में जरूरी खाद्य सामग्री का वितरण किया। इस पैकेट में रोजमर्रा के जरुरत की सामग्री जैसे आटा,चावल ,सावुन, तेल,माचिस,मोमबत्ती, मसाले,नमक आदि रखा गया था।कुल 54लोगो राहत सामग्री निशुल्क वितरित का वितरण किया गया ।राहत पैकेट वितरण मे सोशल डिसटेंसिग का भी विशेष ध्यान रखा गया।वितरण करवाते वक्त मुंडेरवा के थाना प्रभारी सुशील कुमार शुक्ल व वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्यामोहन त्रिपाठी अभय देव शुक्ला भी मौजूद रहे।