संतकबीरनगर,।(जितेन्द्र पाठक) खलीलाबाद के विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे ने लोगों से यह अनुरोध किया कि वे भारत सरकार के द्वारा कोरोना से बचने के लिए बनाए गए आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करने की अपील की है। उन्होने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा आरोग्य सेतु ऐप देशवासियों की रक्षा करने के लिए बनवाया गया है। इसलिए आम जनता को कोरोना से बचने केलिए आरोग्य सेतु एप को अपने मोबाइल में अपलोड करना होगा।
विधायक जय चौबे ने कहा कि आरोग्य सेतु एप ऐसा ऐप है जिसमें आपकी स्वास्थ्य का डाटा एकत्र किया जाता है। यह डाटा रोज आपकी गतिविधियों को कवर करता है। साथ ही कहीं जाते हैं तो उसकी सूचना को भी आपके डिवाइस में लोड हो जाता है। जब भी कोई कोरोना का मरीज आपके सामने आता है तो इस ऐप के द्वारा आपके मोबाइल को जानकारी दी जाती है कि आपके आसपास ही कोई कोरोना मरीज है। ऐसे में आप सतर्क हो जाएंगे तथा उसके संक्रमण के दायरे में आने से बच जाएंगे। यही नहीं जब आप कहीं यात्रा करेंगे तो यह आरोग्य सेतु ऐप आपके लिए हवाई अड्डे के साथ ही रेलवे स्टेशनों पर भी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र के रुप में काम करेगा। इसलिए यह जरुरी है कि आप अपने मोबाइल में इस ऐप को डाउनलोड कर लें। ताकि कहीं से भी कोई दिक्कत नही हो और आप खुद के साथ ही अपने परिवार को भी कोरोना के संक्रमण से मुक्त कर सकें। यही नहीं इसकी सहायता से पीएम केयर्स में कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए दान भी दे सकते हैं। उन्होने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता लोगों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराएं और अधिक से अधिक लोगों को सुर सुरक्षित करें