बस्ती।वैश्विक महामारी कोविड 19 कोरोना वायरस से जहा पूरे देश मे लॉकडाउन पूर्वांचल राज्य हिन्दू महासभा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभयदेव शुक्ल लॉकडाउन के पहले दिन से लेकर अबतक जरुरतमंदो की सेवा कर रहे है साथ ही इन्होंने जिला प्रशासन एवं समाजसेवी संस्थाओं को को भरपूर सहयोग दिया।
श्री शुक्ल ने मीडिया को बताया कि हमारा संगठन मोदी जी के घोषणा के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से जनप्रतिनिधियो को मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग देने की अपील करने के साथ जिलाधिकारी को अमित पाल से सर्वप्रथम11000/-का योगदान दिलाया उसके बाद आज बस्ती मण्डल में करोड़ों की सहायता राशि एकत्रित हो चुकी है, इनका संगठन उत्तर प्रदेश, विहार, झारखंड ऒर दिल्ली में काम कर रहा है।
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि पूर्वांचल राज्य हिन्दू महासभा हिन्दू हित की रक्षा,सवर्ण उत्थान एवं सवर्णो को राजनैतिक मंच पर पर हमारे संगठन का मुख्य उद्देश्य है। लॉकडाउन का मोदी जी का फैसला सराहनीय है लेकिन चंद लोग पालन नही कर रहे है जो बहुत ही खातर5संकेत है जिस तरह से बस्ती में कोरोना पॉजीटिव के केस बढ़ रहे है वह निश्चित ही चिंता का विषय है।
उन्होंने बस्ती की जनता से अपील करते हुए कहा जीवन बहुत ही अमूल्य है जीवनके साथ खिलवाड़ न करे क्योंकि आपकी जरूरत आपसे ज्यादा आपके परिवार को है इस नाते पूरे सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन करे विणा जरूरत घर से बाहर न जाये जिला प्रशासन औऱ पुलिस प्रशासन का सहयोग करे साथ ही सबसे अहम बात ये की भले ही आप संक्रमित नही ही अपनी तसल्ली के लिए कोविड 19 की जाँच कराये जिससे समय रहते इलाज हो जाय इस शहर में किसी को किसी प्रकार की समस्या हो जिला प्रशासन से फ़ोन पर बात करे आपकी पूरी मदद होगी। सुरक्षित रहिये, घर मे रहिये। अगर आपको मेरी कही भी जरूरत हो तो आप मेरे मोबाइल नंबर - 8787271004 पर सम्पर्क कर सकते हैं।