बस्ती : कोरोना वायरस की महामारी से निपटने को जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर संबंधित अधिकारियों से कहा कि कोरोना के दृष्टिगत टेस्टिग किट, पर्सनल प्रोटेक्शन किट, मास्क, ग्लबस, दवाओं एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं का निरंतर आकलन करें। एक सप्ताह पूर्व इसकी मांग प्रस्तुत करें।
उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की कमी की वजह से कोरोना के रोकथाम, बचाव एवं इलाज में बाधा नहीं आनी चाहिए। कोरोना वायरस के कोर ग्रुप के अधिकारियों की बैठक में डीएम ने कहा कि मेडिकल कालेज, ओपेक चिकित्सालय कैली, जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन भर्ती होने वाले कोरोना के संदिग्धों और कोरोना पाजिटिव के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की सूचना निर्धारित प्रारूप पर नियमित रूप से उपलब्ध कराएं। डिप्टी सीएमओ डा. सीएल कन्नौजिया तीनों अस्पताल की सूचना एकत्र करेंगे और निर्धारित प्रारुप पर उपलब्ध कराएंगे। क्वारंटाइन और आइसोलेशन वार्ड में रखे गए मरीजों से संयमित एवं अच्छा व्यवहार करने का निर्देश दिया। कोरोना मरीज के इलाज में लगे चिकित्सक अपने घर नहीं जा सकते इसलिए उनके ठहरने की व्यवस्था होटल में की गई है, ताकि उनका परिवार संक्रमण से सुरक्षित रहे। कोरोना पाजिटिव मृतक के संपर्क में आए सभी संभावित व्यक्तियों की जांच कराई जाएगी। लापरवाही पर कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि जिन व्यक्तियों की सूची उपलब्ध कराई गई है, उनका भी सैंपल लेना आवश्यक हो तो ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक इसका निर्णय ले सकते हैं।