सेमरियावां,संतकबीरनगर। एक तरफ जहा नोवेल कोरोना वायरस से लोग परेशान व हलकान है वही दूसरी तरफ आग जानी से हलकान है,ताजा मामला दुधारा थाना क्षेत्र का है
दुधारा थाना क्षेत्र के गांव गंगौली स्थित कर्बला मैदान के पास गेहूं के खेत में अज्ञात कारणों से लगी आग से सैकड़ों बीघा खड़ी फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। थाना दुधारा क्षेत्र के गांव गंगौली स्थित कर्बला मैदान के पास गेहूं के खेत में रविवार को अपराहन अज्ञात कारणों से आग लग जाने से लगभग 400 बीघा गेहूं जलकर राख हो गया। काफी तेज़ गति से लगी आग ने पिड़वा, कानपारा, रक्शाकला, दानूकुइयां आदि गांवों के सीवान में तैयार खड़े गेहूं के फसल को अपनी आगोश में ले लिया। आग लगने की सूचना पाते ही काफी संख्या में जुटे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंची थी।
किसानों के अरमानों पर फिरा पानी
काफी मेहनत के बाद तैयार हुई गेहूं की फसल आगजनी के हवाले होने से किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है। मौसम की मार से जूझ रहे किसानों को उम्मीद थी कि अब उन्हें कुछ राहत मिलेगी। अभी तक दुधारा थाना पर फायर ब्रिगेड की नहीं की गयी व्यवस्था क्षेत्रवासियों की लगातार फायर ब्रिगेड की व्यवस्था किये जाने की मांग के बाद भी अभी तक दुधारा थाना पर व्यवस्था नहीं की जा सकी। यदि पहले से फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की गयी होती तो नुकसान कम हो सकता था। विष्णु प्रताप सिंह प्रधान, इल्ताफुर्रहमान प्रधान प्रतिनिधि, इम्तियाज अली प्रधान, अब्दुल माबूद उर्फ माबूदी प्रधान, अब्दुल कलाम, नेमतुल्लाह आदि लोगों ने दुधारा थाना पर फायर ब्रिगेड की व्यवस्था किये जाने की प्रशासन से मांग किये हैं।
रिपोर्ट, तरीकत हुसैन सिद्दीकी।