संतकबीरनगर। (जितेंद्र पाठक)। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि जनपद में रैण्डम जाॅच प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। शुक्रवार को विभिन्न समुदाय के लोगो की प्रतिदिन रैण्डम जाॅच करायी जा रही है। शुक्रवार को 27 सैम्पल लिए गये थे। जो जाॅच के लिए भेजे गए थे। सभी रिपोर्ट निगेटिव आये है जो जनपद के लिए सकारात्मक है। अभी तक जनपद में कोई भी कोरोना पाजिटिव का मरीज नही है फिर भी
*जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जनपदवासियो से अपील किया है कि लाॅक डाउन का पालन करें घरो में रहे, सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) को बनाये, बहुत ही आवश्यकता पड़ने पर घरो से बाहर निकलने पर चेहरो पर माॅस्क अवश्य लगाये। कोरोना वायरस से निपटने के लिए जागरूकता प्रथम उपचार है और सभी जागरूक होकर इसका पालन करें। प्रशासन हर तरफ से जनपदवासियो का सहयोग कर रही है।*
27 मरीजो की जांच में भी कोरोना की पुष्टि नही-जिलाधिकारी
0
April 11, 2020
Tags