बस्ती । बस्ती उद्योग एवं व्यापार प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष आनन्द राजपाल, नगर अध्यक्ष नन्द किशोर साहू के संयोजन में सोमवार को रेलवे स्टेशन, रोडवेज, टेम्पो चालकों, झुग्गी झोपड़ियों के निवासियों में निःशुल्क मास्क, साबुन, सेनेटाइजर आदि का वितरण किया गया।
नगर अध्यक्ष नन्द किशोर साहू ने कहा कि भारत समेत समूची दुनियां कोरोना वायरस के कहर से गुजर रही है। ऐसी स्थिति में सबको मिलकर यथा संभव सहयोग देना चाहिये। कहा कि संकट के इस समय में व्यापारी समाज पीड़ित मानवता के साथ है।
निःशुल्क मास्क, साबुन, सेनेटाइजर आदि के वितरण के दौरान व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के जिला महामंत्री सूर्य कुमार शुक्ल ने लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिये विस्तार से जानकारी दिया। वितरण में मुख्य रूप से सुनील कुमार गुप्ता, विमल पाण्डेय, योगेश गुप्ता, शिवजी, अयोध्या प्रसाद साहू, भल्लू गुप्ता, मनोज गुप्ता, जितेन्द्र यादव, अनिल कुमार पाण्डेय, संजय अग्रहरि, अमर सोनी, राजीव अग्रवाल, झिनकान, अतुल शुक्ल, ओम प्रकाश वर्मा, आदि शामिल रहे।
व्यापारियों ने टेम्पो चालकों, गरीबों में बांटे मास्क
0
March 24, 2020
Tags