बस्ती । कोरोना वायरस से बचाव और जागरूकता हेतु बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की बैठक शनिवार को गांधीनगर स्थित शिविर कार्यालय पर जिलाध्यक्ष आनन्द राजपाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर जनता कर्फ्यू का समर्थन किया गया। व्यापारियों का आवाहन किया गया कि वे दूकानों, प्रतिष्ठानों में कार्य करने वालों को कोरोना वायरस से बचाने के संसाधन उपलब्ध कराकर उनका सहयोग करें।
बैठक में व्यापारियों ने सर्व सम्मत से निर्णय लिया कि वे अपना प्रतिष्ठान बंद रखेंगे और आसपास के लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी देंगे। नगर अध्यक्ष नन्द किशोर साहू ने कहा कि अति शीघ्र बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल निःशुल्क मास्क, गमछा सेनेटाइजर का वितरण किया जायेगा।
बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की बैठक में महामंत्री सूर्य कुमार शुक्ल, डा. अश्विनी, सुनील गुप्ता, महेश गुप्ता, झिनकान, भल्लू, देवेन्द्र विश्वकर्मा, हिमांशु गुप्ता, देवेन्द्र श्रीवास्तव, अनूप अरोरा के साथ ही अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।
व्यापारियों ने किया जनता कर्फ्यू का समर्थन, बांटेगे मास्क
0
March 22, 2020
Tags