तूफ़ान के हालात हैं ना किसी सफर में रहो
तूफ़ान के हालात हैं ना किसी सफर में रहो,
पंछियों से है गुज़ारिश अपने शजर में रहो।
ईद के चाँद हो अपने ही घरवालों के लिए,
ये उनकी खुशकिस्मती है उनकी नज़र में रहो।
माना बंजारों की तरह घूमे हो डगर डगर,
वक़्त का तक़ाज़ा है अपने ही शहर में रहो।
तुम ने खाक़ छानी है हर गली चौबारे की,
कुछ दिन की तो बात है अपने घर में रहो।
-संध्या दीक्षित