बस्ती।, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने अधिकारियों के साथ महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। यहाॅ पर उन्होंने कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों तथा उनके तीमारदारों के रहने एवं खान पान की व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि व्यावज इन्र्टन हाॅस्टल में 64 तथा आवासीय फलैट टाइप-2 तथा 3 के 44 फलैट उपलब्ध है।
उन्होंने निर्देश दिया कि संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन में रखने के लिए यह फलैट एवं हाॅस्टल चार दिन के भीतर कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम पूर्ण कराकर मेडिकल कालेज को हैण्डओवर करें। संभावित मरीजों एवं तीमारदारों को भोजन की व्यवस्था भी करायी जायेगी। निरीक्षण के दौरान सीडीओ सरनीत कौर बे्राका, एडीएम रमेश चन्द्र, एसडीएम सदर शिव प्रकाश शुक्ल, मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
तीमारदारों के खानपान,रहने की व्यवस्था का निरीक्षण किया,दिए कई निर्देश
0
March 22, 2020
Tags