बस्ती । नगर पालिका परिषद बस्ती की अध्यक्षा रूपम मिश्रा एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्कर मिश्र ने नगर पालिका क्षेत्र की जनता से अपील की है कि कोरोना को रोकने के लिए केन्द्र सरकार एवं प्रदेष सरकार के सभी प्रयासो को सफल करने में सहयोग करे और विषेष रूप से इससे संबंधित सभी हिदायतों का गंभीरता से पालन करें।
रूपम मिश्रा ने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि रविवार 22 मार्च को सुबह 07 बजे से रात के 09 बजे तक हम सभी मा0 प्रधानमंत्री जी के निर्देषानुसार स्वेच्छा से जनता कफ्र्यू का पालन करे और अपने घरों में ही रहें साथ ही जनता कफ्र्यू के दिन रविवार को अपने घरों के दरवाजे, छत, खिड़की या बालकनी आदि के सामने सायं 05 बजे खड़े होकर ताली, घण्टी आदि बजाकर कोरोना के संक्रमण से बचाव में जुटे कर्मियों का अभिनन्दन करें। खुद को या दूसरे को किसी भी किमत पर संक्रमित नही होने देना है इस महामारी के समय हम सभी को देष के साथ मजबूती से खड़े रहने की आवष्यकता है।
इसी क्रम में क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्कर मिश्र ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने बहुत ही अच्छा विचार दिया है हम सभी को इस रविवार को सुबर 07 बजे से रात्रि 09 बजे तक जनता कफ्र्यू का पालन करना चाहिए हमे दुनिया को दिखाना होगा कि हम ये कर सकते हैं हम सभी को कोविड-19 के खिलाफ संकल्प और संयम से लड़ने की आवष्यकता है हम सभी को कोरोना वायरस जैसे खतरे को कम करने के लिए निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए आखों को बार-बार साबुन और पानी से धोए या सेनेटाइजर का स्तेमाल करें बिना हाथ धोए अपनी आॅख, नाॅक और मुॅह को न छुये फेस मास्क का प्रयोग करें माॅन्ससहारी भोजन से बचे तथा बहुत ही आवष्यकता पर घर से निकले अन्यथा घर में ही रहे जिससे हम कोरोना वायरस को फैलने से रोक सके।