बस्ती । बीमारी की यदि जांच सही हो तो उसका सटीक इलाज आसान हो जाता है। गलत जांच के कारण अनेक मरीज अपनी जान तक गंवा बैठते हैं। इन स्थितियोें को देखते हुये श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल में विश्व स्तरीय पैथ काइण्ड लैब द्वारा पैथालोजी जांच की सेवायें शुरू की गई है जिसका ध्येय वाक्य ‘ जांच सही तो इलाज सही’ है। चेयरमैन बसन्त चौधरी ने इसे पूर्वान्चल के लिये बड़ी उपलब्धि बताते हुये कहा कि अब इस अंचल के लोगों को विश्व स्तरीय पैथालोजी जांच की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
बसन्त चौधरी ने कहा कि पैथालोजी जांच की बेहतर व्यवस्था होने से अब चिकित्सकों को मरीजों के सटीक इलाज में सुविधा मिलेगी। लोगों को दिल्ली, मुम्बई, लखनऊ आदि महानगरों में जांच के लिये भटकना नहीं पड़ेगा। उन्हें श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल में ही यह सुविधा प्राप्त होगी।
बताया कि पैथ काइण्ड लैब द्वारा लीबर, किडनी, हार्ट, एलर्जी, फुल बाडी हेल्थ चेकप, ऐनिमिया, थाइराइड, एथराइटिस, बी 12, शुगर के साथ ही अनेक रोगों का सटीक जांच संभव हो गया है। जिन बड़े उद्देश्यों को लेकर श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल की स्थापना किया गया था उस दिशा में लगातार प्रयास जारी है। पूर्वान्चल के अनेक जटिल रोगों के मरीजों को स्वस्थ करने में सफलता मिली है।
श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल में विश्व स्तरीय पैथ काइण्ड लैब से जांच शुरू
0
March 14, 2020
Tags