बस्ती। सामाजिक संगठन शोसल क्लब की ओर से मंगलवार को कोरोना वायरस से बचाव और जन जागरूकता के लिये उमेश श्रीवास्तव के संयोजन और अध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में मलिन बस्ती रौता चौराहे पर घर-घर जाकर साबुन, सेनेटाइजर, जागरूकता पर्चों का वितरण किया गया।
शोसल क्लब पदाधिकारियों ने लोगों को स्वच्छता, हाथ धोने, मास्क का प्रयोग, भीड़ में न जाने आदि का सुझाव दिया। जागरूकता अभियान में सभासद मंजू श्रीवास्तव, शोसल क्लब के अमर सोनी, सुभाष श्रीवास्तव ‘डब्लू’ रमेश गुप्ता, अखण्ड पाल, दीपक गौड़ आदि शामिल रहे।
शोसल क्लब ने बांटे सिनेटाइजर, दिया बचाव की जानकारी
0
March 25, 2020
Tags