बस्ती । अगले दो दिन बस्ती एवं आसपास के इलाकों में बादलों की लुकाछिपी के बीच बूंदाबांदी की संभावना है। इस दौरान तापमान सामान्य के आसपास रहेगा। कुछ दिन पहले झमाझम बारिश के बाद सूरज का तेवर तल्ख होने लगा है।
बृहस्पतिवार को सुबह से ही चटक धूप निकल आई, पूरे दिन गर्मी बनी रही। लेकिन मौसम विशेषज्ञों ने शुक्रवार और शनिवार को बादल व बूंदाबांदी की संभावना जताई है। दरअसल, राजस्थान के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय है, जिसका विस्तार राजस्थान, मध्यप्रदेश, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड होते हुए उड़ीसा तक जा रहा है।
मौसम विशेषज्ञ के अनुसार शुक्रवार को बूंदाबांदी तो शनिवार को तीन से चार मिलीमीटर बारिश हो सकती है।