बस्ती। उ.प्र. पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्य ने कोराना वायरस के खतरों को देखते हुये जिला प्रशासन से सफाई कर्मियों को विशेष सुरक्षा किट उपलब्ध कराने की मांग किया है। इसी कड़ी में संघ की ओर से कप्तानगंज विकास खण्ड के बंजरिया और फरेन्दा सेंगर गांव में लोगों को स्वच्छ रहने, मास्क लगाने और साबुन से हाथ धुलने की जानकारी दी गई।
अजय कुमार आर्य ने ग्रामीणों को बताया कि स्वच्छता से ही इस वायरस का मुकाबला किया जा सकता है। बताया कि संघ की ओर से पदाधिकारी, सफाईकर्मी लोगों में जागरूकता का संदेश दे रहे हैं। उन्होने सफाई कर्मियों का आवाहन किया कि वे सुरक्षित रहें और लोगोें को जागरूक करें। जब तक मास्क नहीं मिल जाता सफाईकर्मी मंुंह पर तौलियां बांधकर साफ-सफाई करें।
बताया कि संघ की ओर से जिला मंत्री रूद्रनरायन उर्फ रूदल, बनकटी में मो. कलीम, गौर में बजरंगी, दुबौलिया में पेशकार के नेतृत्व में गांवों में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।