बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के किशुनपुर गांव मे शुक्रवार की दोपहर बंद घर मे चौबीस वर्षीय महिला संदिग्ध हालात मे मृत मिली मौके पर परिजनो की सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे ले लिया गांव निवासी मीरा पत्नी अनिल कुमार 24;वर्ष दोपहर घर मे अकेली थी दो बजे के करीब पती अनिल कंही से घर पंहुचा तो कमरे का दरवाजा बंद था किसी तरीके से दरवाजा खोल कर देखा तो वह रस्सी के फंदे से लटक रही थी आनन फानन मे रस्सी काट कर नीचे उतार कर मीरा के माएके के लोगो को सूचना दी इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी मौके पर पंहुचे मृतका के पिता श्रीराम ने बेटी के ससुराली जनो पर मारने का आरोप लगाए मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे ले लिया वा मौके पर एक छोटी सी रस्सी बरामद की वा मृतका के पती अनिल को पूछंताछ के लिए थाने ले गई मीरा का मायका कलवारी थाना क्षेत्र के भगतपुरा गांव मे था जनवरी सत्रह मे शादी हुई थी अभी सोमवार को ही वह माएके से ससुराल आई थी मामले मे प्रभारी निरीक्षक ब्रह्म गौड ने बताया की मामला संदिग्ध है मायके पछ से इतफाकिया आरोप की तहरीर मिली है पीएम रिपोर्ट के बाद कारण स्पष्ट हो जाएगा