बस्ती। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने औद्योगिक क्षेत्र बस्ती (प्लास्टिक काम्पलेक्श) में चल रहे मार्गो के उच्चीकरण एवं नालियों की सफाई आदि कार्य को 31 मार्च तक पूर्ण कराये जाने का निर्देश यू0पी0सी0डा0 निर्माण खण्ड-06 अयोध्या के वरिष्ठ प्रबंधक प्रदीप कुमार को दिया है।
उन्होने निर्देश दिया कि 31 मार्च 2020 तक मटेरियल, लेबर मोबलाईजेशन प्लान आदि का कार्य पूरा करा लिया जाय। सभी कराये जा रहे कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। यदि ठेकेदार की कोई देयता लम्बित हो तो उसका भुगतान अविलम्ब करा दिया जाय।
उन्होने निर्देश दिया कि इण्डस्ट्रियल एसोसिएशन से मिलकर कार्य स्थल का निरीक्षण करें। यदि कोई मुख्य कार्य बचा हो तो इसे भी अनुबन्ध से पूरा कराया जाय। उन्होने निर्देश दिया कि कार्य की गुणवत्ता की जाॅच के लिए थर्ड पार्टी आईआईटी दिल्ली को पत्र भेजा जाय। बैठक में एसडीएम श्रीप्रकाश शुक्ल, जानवी इन्टप्राइजेज के ठेकेदार आदि उपस्थित रहे।
सड़कों एवं नालियों के निर्माण में गुणबत्ता का ध्यान रखे-डीएम
0
March 01, 2020
Tags