बस्ती । रेड क्रॉस सोसाइटी बस्ती अपनी टीम के साथ रेलवे स्टेशन पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के नेतृत्व में एडिशनल सीएमओ डॉ सी के वर्मा सचिव, कुलविंदर सिंह , डॉ नवीन सिंह , दीपेंद्र सिंह शशांक , श्याम नारायण चौधरी, बृहस्पति पांडे, जगजीत सिंह ,राजेंद्र सिंह, डॉ बीके वर्मा कुलदीप सिंह ने रेलवे स्टेशन पर बाईस मार्च को सुबह 6:00 बजे यात्रियों का परीक्षण किया ।
मुंबई की तरफ से आने वाली सभी गाड़ियों पर जो यात्री बस्ती में उतर रहे थे उनका परीक्षण किया गया और तकरीबन 7000 यात्रियों का परीक्षण हुआ । इस परीक्षण में स्वास्थ्य विभाग रेलवे पुलिस तथा प्रशासन का बहुत ही उच्चतम सहयोग मिला।
आइए संकल्प लें, हम सब आज प्रधानमंत्री जी के आह्वाहन पर हम सभी निष्ठा से शामिल हों और कॅरोनावायरस को हराएं ।