बस्ती, । डीजल पेट्रोल, उर्वरक, कृषि रक्षा रसयानों व बिजली मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि से किसानों के ऊपर बढ़ रहे आर्थिक दबावों से किसानों को राहत दिलाने सहित अन्य मागों को लेकर राष्ट्रीय लोकदल की जिला इकाई ने राज्यपाल को सम्बोधित 7 सूत्रीय ज्ञापन मुख्य राजस्व अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन सौंपते समय ओमप्रकाश चौधरी, जिलाध्यक्ष राधेश्याम चौधरी, शिवकुमार गौतम, राय अंकुरम श्रीवास्तव, वकास अहमद, सुजीत कुमार शुक्ला, श्रीराम मौर्या, लालचन्द्र, मनोज सिंह, प्रदीप सिंह, साइमन फारूकी, केपी जायसवाल, अतुल सिंह आदि मौजूद रहे।
भेजे गये ज्ञापन में किसानों को गन्ना क्रय करने के 14 दिन के भीतर मूल्य भुगतान सुनिश्चित किये जाने, गेहूं का समर्थन मूल्य 2500 रूपया प्रति कुन्तल किये जाने, मुण्डेरवां सुगर मिल से कठिनइया नदी में हो रहे प्रदूषण की रोकथाम, जिला सहकारी बैंक बस्ती व कुशीनगर आदि में जमा किसानों के पैसों का बगैर किसी भेदभाव के भुगतान कराये जाने, मुण्डेरवां लालगंज मार्ग पर पश्चिम केबिन के पास अण्डरपास बनवाये जाने, मुण्डेरवां सुगर मिल के लिये जिन किसानों ने जमीन दी है उनके आश्रितों को नौकरी दिये जाने तथा बकाया गन्ना मूल्य के अविलम्ब भुगतान की मांग प्रमुखता से उठाई गयी है। जिलाध्यक्ष राधेश्याम चौधरी ने कहा उपरोक्त मागों पर समय रहते शासन व स्थानीय प्रशासन ने विचार नही किया तो रालोद की जिला इकाई किसानों को साथ लेकर आन्दोलन छेड़ेगी जिसकी जिम्मेदारी सरकार और जिला प्रशासन की होगी।