कन्नौज। कन्नौज जिले में एक युवक ने तिर्वा कोतवाली के शौचालय फांसी लगाकर जान दे दी। थाने के शौचालय में युवक का शव मिलने पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने युवक को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बात की सूचना पर्वत सिंह के परिजनों को हुई तो हंगामा शुरू हो गया। पर्वत सिंह की पत्नी ने कोतवाली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
जालौन के गिदौसा गांव निवासी पर्वत सिंह कौन्नज जिले तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सुक्खापुरवा गांव में अपनी ससुराल आए थे। गुरुवार की देर रात पर्वत सिंह और ससुरालियों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिसकी शिकायत उसकी पत्नी नीरज ने डायल 112 को सूचना दे दी। सूचना पर डायल 112 में तैनात पुलिसकर्मी उसको कोतवाली लेकर पहुंचे। जहां पुलिस ने हिरासत में उसको बिठाए रखा जिसके बाद पुलिस हिरासत में बैठे शिक्षक ने कोतवाली के शौचालय में जाकर फांसी लगा ली। घटना की जानकारी होते ही डीएम और एसपी मेडिकल कालेज पहुंच गए।
वहीं, घटना के बाद गुस्साएं परिजनों ने रोड जाम कर हंगामा शुरू दिया। पर्वत सिंह के शव की सूचना पर राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे परिजनों ने कॉलेज के अंदर भी जमकर हंगामा किया। मृतक की पत्नी नीरज ने पुलिस पर ही मारपीट कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी पर्वत सिंह की पत्नी और पुलिसकर्मियों से पूंछताछ करने में जुटे हुए है। एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।