नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रात आठ बजे राष्ट्र को सम्बोधित करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आज रात बारह बजे से पूरे देश में लाॅक डाउन घोषित कर दिया गया है । यह लाॅक डाउन 21 दिनों तक रहेगा ।
प्रधानमंत्री ने एक पोस्टर दिखाते हुए कहा कि यह हमें बहुत पसन्द आया । पोस्टर पर लिखा है कि को = कोई भी , रो = रोडपर ना = ना निकले । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लाखों लोगों तक पहुंचने में केवल चार दिन लगे । इसीलिए चीन , अमेरिका , इटली , फ्रांस सहित तमाम देशों में कोरोना से लोग हाल बेहाल हैं । कोरोना से निपटने के लिए उम्मीद की किरण घरों से न निकलना यानि सोशल डिस्टेन्स में रहना ही है । सीधा सी बात है कोरोना से तभी बचा जा सकता है , जब घर से बाहर न निकला जाय । ये समय हमारे संकल्प को बार बार मजबूत करने का है । संयम बरतने का है । हमें अपना वचन निभाना है कि घरों में रहते हुए खुद को और दूसरों को बचाना है । अस्पताल प्रशासन के लोग, सफाई कर्मी , एम्बुलेंस चालक एवं नर्सिंग स्टाफ अपनी जान जोखिम में डाल कर मरीजों की सेवा कर रहे हैं । उन्होंने मीडिया कर्मियों और पुलिस की भूमिका और दायित्वों का भी उदाहरण दिय़ा ।
श्री मोदी ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की कमी नहीं होने दी जाएगी । जीवन जीने के सभी जरूरी बातों को प्राथमिकता के साथ अपनाना होगा । विश्व स्वास्थ्य संगठन आदि की सलाह मानते हुए जरूरी चिकित्सकीय सुविधाएं एवं बचाव हेतु भारत सरकार ने हेल्थ सेक्टर को पन्द्रह हजार करोड़ का पैकेज जारी किया है । उन्होंने देश वासियों से अपील किया कि बिना डाक्टर की सलाह के कोई भी दवा न लें । प्रधानमंत्री ने समस्त देश वासियों से केन्द्र व राज्य सरकारों के सभी दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की ।