बस्ती। मस्जिदों में जुमे की नमाज़ नहीं अदा की जाएगी। लोगों से घरों में नमाज़ अदा करने को कहा गया हैं। कोरोना वॉयरस की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा लॉकडाउन घोषित किए जाने के बाद मस्जिदों की प्रबंधन कमेटी ने निर्णय लिया है।
गुरुवार से ही मस्जिदों से इस संबंध में ऐलान किया जा रहा था। सरकार के लॉकडाउन को कामयाब बनाने की अपील की जा रही थी। जामिया हंफिया के मौलाना रियाज़ अहमद बरकाती ने बताया की हुकूमत के दिशा निर्देश के क्रम में यह निर्णय लिया गया है। लोग घरों में रहकर इबादत करे।
मस्जिदों में नहीं अदा होगी जुमे की नमाज।
0
March 27, 2020
Tags