बस्ती । हिमांचल प्रदेश से कोतवाली थाना क्षेत्र के ओरीजोत मुहल्ले में मौसी के घर आयी 20 वर्षीया मंद बुद्धि आंचल गत 16 मार्च की शाम लगभग 5 बजे लापता हो गई। आंचल की मां अनीता देवी ने कोतवाली में उसके गुमशुदगी की सूचना दिया। पिछले 4 दिनों से परिजन लगातार उसकी खोज कर रहे हैं किन्तु कोई सूचना नहीं मिल सकी है।
आंचल की मां अनीता देवी ने बताया कि वे संतकबीर नगर जनपद के मेहदावल की मूल निवासी हैं और हिंमाचल प्रदेश के हमीरपुर जनपद में रहती है। वे अपनी बहन सुनीता चौहान के यहां बेटी आंचल के साथ मिलने आयी थी। 16 मार्च की शाम लगभग 5 बजे से उसका कोई पता नहीं है। वह हाई स्कूल पास है और कभी-कभी असामान्य व्यवहार करती है।
मंद बुद्धि आंचल लापता, परिजन परेशान
0
March 21, 2020
Tags