बस्ती । ऐसे समय में जबकि हिन्दू-मुसलमान के बीच दूरियां पैदा करने वाली ताकते सिर उठा रही हैं, मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी नेता अमृत कुमार वर्मा ने कुदरहा विकास खण्ड के लालगंज के मदरसा हक्कुल इस्लाम मकतब अरबिया में शिक्षकों, छात्रों को नागरिकता संशोधन कानून की वृहद जानकारी दिया और उनके साथ भोजन किया।
अमृत कुमार वर्मा ने कहा कि कुछ लोग अपने नापाक सियासी इरादों को पूरा करने के लिये हिन्दू-मुसलमान में दरार पैदा कर गंगा जमुनी तहजीब को खतरे में डालना चाहते हैं। नागरिकता संशोधन कानून किसी भारतीय के अधिकार को कम नहीं करता। कहा कि हमे नफरत फैलाने वालों के मंसूबो को समझते हुये सतर्क रहना होगा।
मदरसे में सहायक अध्यापक इमरान अली ने अमृत कुमार वर्मा का स्वागत करते हुये कहा कि जंगे आजादी की लडाई हमने मिलकर लडी है, हमें कोई अलग नहीं कर सकता। मदरसे के छात्रों से भी अमृत ने संवाद बनाया और कहा कि युवा पीढी देश का भविष्य है, वे गुमराह न हो।