बस्ती।कोरोना वायरस को लेकर बरती जा रही सावधानियों और जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के आवाह्न का असर दिखने लगा है। सामाजिक संस्थायें लोगों को जागरूक कर उन्हे आवश्यक वस्तुयें मॉस्क, सेनेटाइजर और साबुन, गमछा आदि मुहैया करवा रही हैं। इसी कड़ी में स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में अग्रणी संस्था ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन की ओर से शहर के कटरा चौराहे पर जागरूकता अभियान चलाया गया।
सैकड़ों लोगों को साबुन बांटे गये और कोरोना वायरस से खुद को बचाने के लिये एहतियात बरतने को कहा गया। इस दौरान पांच हजार पोस्टर और पम्पलेट भी बांटे गये जिसमें कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय आदि बताये गये हैं। फाउण्डेशन के जिलाध्यक्ष अपूर्व शुक्ला ने कहा कि जनजागरूकता और सावधानियों से अपना और दूसरों का बचाव किया जा सकता है। पूरा देश कोरोना वायरस से लड़ रहा है।
ऐसे में हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह लोगों को जागरूक करे और आवश्यक वस्तुयें उपलब्ध कराये। राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव ने कहा जनसहयोग एवं निजी संसाधनों से जुटाई गयी आवश्यक वस्तुयें लोगों में बांटकर उन्हे जागरूक किया जा रहा है। फाउण्डेशन के वालेण्टियर्स का योगदान अहम है। संरक्षक एलके पाण्डेय, शिवेश शुक्ला, प्रतीक भाटिया, उमंग शुक्ल, रजत सरकारी, अजय श्रीवास्तव, अनिल पाण्डेय आदि का योगदान रहा