बस्ती। रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव ने क्लब पदाधिकारियों, सदस्यों का आवाहन किया है कि वे कोरोना वायरस से बचाव हेतु लाक डाउन के दौरान अपने आस पास के गरीब परिवारों का ध्यान दें। कोई परिवार भूखा न रहने पाये।
प्रधानमंत्री के 21 दिन के लॉक डाउन का समर्थन करते हुये आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि समान दूरी बनाकर, घरों पर रहकर ही कोरोना जैसे घातक वायरस से बचा जा सकता है। यही सबसे बेहतर इलाज है। लोग घरों में रहकर कोरोना को परास्त कर सकते हैं। हाथों की लगातार सफाई करते रहे और विषम परिस्थिति में ही घर से निकले। संकट के समय में प्रशासन की ओर से दिये जा रहे निर्देशों का समुचित पालन करें क्योंकि यह हमारे हित में है। जान है, तो जहान है। जीवन रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देना होगा।