कन्नौज। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों तक लोगों से घरों में रहने की अपील की थी। इसके बावजूद बुधवार को सौरिख नगर की एक मस्जिद में विशेष समुदाय के दर्जनों लोगों द्वारा चुपचाप तरीके से लाउडस्पीकर बंद कर नवाज अदा की जा रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर दिया है।
देश में चल रही गंभीर आपदा को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संपूर्ण देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के बावजूद नगर में स्थित मोहल्ला इंदिरा नगर स्थित मस्जिद में बुधवार को विशेष समुदाय के दर्जनों लोगों द्वारा चुपचाप तरीके से लाउडस्पीकर बंद कर शाम की नमाज अदा की जा रही थी। सूचना पुलिस को जैसे ही प्राप्त हुई वैसे ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह सिटी इंचार्ज अभिषेक शुक्ला उपनिरीक्षक सूरज सिंह यादव भारी पुलिस बल के साथ मस्जिद पहुंच गए।
पुलिस ने नमाज अदा कर रहे दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया। इससे पहले मस्जिद में लगे पीछे गेट से दर्जनों लोग भागने में सफल हुए। पुलिस द्वारा युवकों को हिरासत में लेते समय ही झड़प भी हुई। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।