नयी दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच सरकार ने लोगों से इससे निपटने के लिए सुझाव मांगे हैं। कोरोना वायरस संक्रमण से दुनियाभर में 10,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार ने ‘माईगव’पोर्टल पर इसके लिए एक चर्चा शुरू की है और लोगों से इसके प्रसार को रोकने और इस पर नजर रखने के तरीके पूछे हैं।
माईगव पोर्टल पर चर्चा के बारे में लिखा है, ‘‘कोरोना वायरस से निपटने में समुदायों को शामिल करने के लिए हम चाहते हैं कि आप अपने विचार हमें भेजें।’’ सरकार के हिसाब से कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में सबसे कारगर तरीका नागरिकों को स्थानीय स्तर पर सशक्त बनाना है। इसके लिए उनके पास स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी सही परामर्श पहुंचाना जरूरी है। इस चर्चा पर लोग अपने सुझाव 30 अप्रैल तक भेज सकते हैं।