देवरिया। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर को अगले 21 दिनों तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से 21 दिनों के लिए अपने घरों में ही रहने की अपील की है। इसके बाद भी सड़कों को अनावश्यक रूप से निकलकर भीड़ लगा रहे लोगों पर पुलिस सख्ती दिखा रही है। उत्तर प्रदेश के देवरिया में लोगों को सड़कों से हटा रहे पुलिसवालों के सामने एक महिला हाथों में तलवार लेकर खड़ी हो गई। बाद में महिला पलिसकर्मियों को बुलाकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
दरअसल, बुधवार को नवरात्रि का पहला दिन था। खुद को 'मां आदि शक्ति' का रूप मानने वाली इस महिला ने सुबह एक धार्मिक सभा का आयोजन किया, लेकिन इसे समाप्त करने से इनकार कर दिया। जब पुलिसकर्मियों ने दबाव बनाया तो महिला पुलिसकर्मियों के सामने तलवार लेकर खड़ी हो गई और 21 दिनों तक घर में बंद रहने के आदेश को मानने से मना कर दिया। महिला ने पुलिसवालों से कहा, ''हिम्मत है तो मुझे हटा कर दिखाओ।'' इसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए बल प्रयोग किया और लाठीचार्ज कर श्रद्धालुओं को हटाया और महिला को गिरफ्तार कर लिया।
पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस (COVID-19) से जंग लड़ रही है। दुनियाभर में वायरस के कारण 15,000 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं संक्रमित लोगों की संख्या तीन लाख के आंकड़ा को पार कर चुकी है। भारत में संक्रमित मामलों की संख्या 606 हो गई है, जबकि इस महामारी से 10 लोगों की मौत भी हुई है। कोरोना वायरस को देखते हुए आज से देश में 21 दिनों तक लॉकडाउन है। इस दौरान जरूरत की चीजें मिलती रहेंगी, जिसके लिए तमाम राज्य सरकारें सारे इंतजाम करने में जुटी हैं।
कोरोना वायरस के संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को आर्थिक रूप से समृद्ध लोगों से एक खास अपील की। वीडियो कॉन्फ्रेंस से वाराणसी की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि वह इस संकट एक दूसरे की मदद करें। पीएम मोदी ने कहा, अभी नवरात्र शुरू हुआ है, अगर हम अगले 21 दिन तक 9 गरीब परिवारों की मदद करने का प्रण लें तो इससे बड़ी आराधना मां की क्या होगी।