बस्ती । कोरोना वायरस से बचाव के लिये दानवीर सामने आने लगे हैं। कोरोना संकट की भनक मिलते ही जनपद की रेड क्रास सोसायटी सक्रिय हो गई। जिलाधिकारी एवं रेड क्रास अध्यक्ष आशुतोष निरंजन, नोडल अधिकारी डा. सी.के. वर्मा के मार्ग दर्शन में रेलवे स्टेशन पर मुम्बई, दिल्ली, पुणे, हैदराबाद आदि से आने वाले यात्रियों की जांच और सहयोग में रेड क्रास ने बढ चढकर हिस्सा लिया।
रेड क्रास सचिव सरदार कुलवेन्द्र सिंह मजहबी ने बताया कि सोसाइटी को कोरोना वायरस से बचावे के लिये अब तक ऐश्प्रा ज्वेलर्स ने 50 हजार, विक्रम चौधरी 51 हजार, सरदार चरनजीत सिंह 11 हजार, डा. रामेन्द्र चतुर्वेदी 10 हजार, टीटू श्रीवास्तव ने 5 हजार रूपये, गुमनाम दानी ने दो थर्मल स्कैनिंग मशीन दिया। रेडक्रास द्वारा अब तक रेलवे स्टेशन के बुर्जुग, बच्चों में बस चालकों, परिचालकों, रेलवे स्टेशन के अधिकारी, कर्मचारी, रेलवे पुलिस के साथ ही गरीबों, मजबूरों में मास्क, सेनेटाइजर का वितरण किया गया। बताया कि यथा संभव रेडक्रास की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जिलाधिकारी के मार्ग दर्शन में कार्य किया जायेगा।
बताया कि रेड क्रास सोसायटी के डा. नवीन सिंह, डा. वी.के. वर्मा, वृहस्पति पाण्डेय, आशुतोष मिश्र, शशांक रजगढिया, सुभाष चन्द्र आर्या, दीपेन्द्र सिंह, कुमारी रश्मित सिंह, जगजीत सिंह, राजेन्द्र सिंह मीणा, डीटीसी कुलदीप सिंह आदि निरन्तर योगदान दे रहे हैं।
कोरोना से बचाव के लिये रेडक्रास की पहल पर सामने आये दानवीर
0
March 24, 2020
Tags