बस्ती। कोरोना वायरस महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये साहित्यकारों ने भी कमान संभाल लिया है। शुक्रवार को प्रेम चन्द्र साहित्य एवं जन कल्याण संस्थान अध्यक्ष सत्येन्द्रनाथ मतवाला के संयोजन में जनपद के प्रमुख साहित्यकारों ने कोरोना से बचाव हेतु पर्चो का वितरण किया।
कलेक्टेªट परिसर में साहित्यकारों ने अधिवक्ताओं, कर्मचारियों, कचहरी में आने वाले लोगों, व्यापारियों में जागरूकता पर्चे का वितरण करते हुये डा. वी.के. वर्मा, श्याम प्रकाश शर्मा, डा. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ मो. वसीम अंसारी, आशुतोष नारायण मिश्र, ओम प्रकाशनाथ मिश्र आदि ने कहा कि लोग स्वच्छ रहें और अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी से अनावश्यक हाथ न मिलायें और विदेशों से आये व्यक्ति की सूचना मुख्य चिकित्साधिकारी को दें, सार्वजनिक वाहन, बस, टेªन, टैक्सी में यात्रा न करें, भोजन पूर्ण रूप से पकाकर खायें, किसी व्यक्ति को छींक, सीने में दर्द या थकान होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर अपना उपचार करायें। सजगता से ही इस महामारी को चुनौती दी जा सकती है।
जागरूकता अभियान में ब्रम्हदेव उपाध्याय, दीनानाथ, जगदीश प्रसाद, दीन बंधु उपाध्याय, जगन्नाथ मौर्य, महेश तिवारी, सब्बीर अहमद, राजकुमार श्रीवास्तव, राहुल चौहान, अजमत अली सिद्दीकी, ओम प्रकाश धर द्विवेदी, राजेश पाण्डेय आदि शामिल रहे।
कोरोना के विरूद्ध साहित्यकारों ने चलाया जागरूकता अभियान
0
March 21, 2020
Tags