बस्ती । पूर्वांचल राज्य हिन्दू महासभा व अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के तत्वावधान में कोरोना के बढ़ते प्रकोप से लोगों को जागरूक करने तथा मास्क वितरित करने का अभियान चलाया गया। इस दौरान शहर में जनता होटल से लेकर हनुमानगढ़ी तक लगभग 200 मास्क और 100 हैण्डवाश बांटे गये। कार्यक्रम के दौरान दोनो संस्थाओं के वालेण्टियर लोगों को सेनेटाइज भी कर रहे थे। लोगों को जागरूक करते हुये आयोजकों ने स्वच्छता पर ध्यान देने को प्रकरित किया। सभी ने कहा सावधानी ही कोरोना का प्रकोप कम कर सकता है। अभी तक इसका समुचित इलाज नही मिला है इसलिये सावधानी और जागरूकता से ही कोरोना को हराया जा सकता है। इन्द्रप्रकाश शुक्ल, नन्दीश्वर दत्त् ओझा, अभयदेव शुक्ल, विवेक प्रकाश सिंह, लक्ष्मण चौरसिया, योगेश सिंह, मुकेश शुक्ल, तनीशा यिंह, शिचांगी संह, अश्वनी सिंह, दिवाकर सिंह, रवि चौबे, अजीत पाण्डेय, वशिष्ठ मुनि दुबे, राममणि पाण्डेय, जय प्रकाश मिश्र, अनूप कुमारा सेट्ठी आदि का योगदान रहा।