बस्ती। कोरोना वायरस के मद्देनजर दैनिक रूप से काम करने वाले मजदूरों का पात्र गृहस्थी का कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारी, ईओ नगर निकाय, पूर्ति निरीक्षक को निर्देश दिया है कि 24 घण्टे के भीतर 500-500 राशन कार्ड फाॅर्म भरवाकर उपलब्ध करायें।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि मनरेगा जाॅब कार्ड धारक, पंजीकृत श्रमिक एवं फेरी लगाने वाले, खोनचे वाले, रिक्शा , इक्का चालक, कुली, पल्लेदार, तथा दैनिक कमाई करने वालो को पात्र गृहस्थी सूची में शामिल कर उन्हें भरण पोषण हेतु सहायता उपलब्ध करायी जायेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि 26 मार्च तक चयन की प्रक्रिया पूरी करके 31 मार्च तक फाॅर्म आॅनलाइन कर राशन कार्ड जारी कर दिया जायेगा। ताकि उन्हें माह अपै्रल में राशन उपलब्ध हो सके। जिला पूर्ति अधिकारी इस अभियान की प्र्र्र्रतिदिन समीक्षा करेगें तथा रिपोर्ट उन्हें प्र्रेषित करेंगे।
कोरोना के चलते दैनिक मजदूरों को पात्र गृहस्थी कार्ड उपलब्ध कर 500 रुपए की सहायता डी जाएगी,डीएम
0
March 22, 2020
Tags