बस्ती । प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर किसान जन जागरण अभियान की कड़ी में मंगलवार को कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा के संयोजन में जनपद के सभी चार तहसील मुख्यालयों बस्ती सदर, हर्रैया, भानपुर, रूधौली में प्रदर्शन कर किसान समस्याओं से सम्बंधित 9 सूत्रीय ज्ञापन के साथ ही किसानों से गांव-गांव भराये गये समस्याओं से सम्बंधित फार्म प्रशासनिक अधिकारियों को सौपा।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने बताया कि बस्ती सदर में उनके नेतृत्व में एवं हर्रैया में नर्वदेश्वर शुक्ल, कर्नल अभय प्रताप सिंह, भानपुर में विश्वनाथ चौधरी, रूधौली में अजय पाण्डेय के संयोजन में कांग्रेसजनों ने तहसील मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर किसान समस्याओं के समाधान किये जाने के मांग को लेकर ज्ञापन सौंपे।
बस्ती तहसील मुख्यालय पर कांग्रेसजन अंकुर वर्मा के नेतृत्व में जब प्रदर्शन कर ज्ञापन देने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें गेट पर ही रोक लिया, नारेबाजी, शोर शराबे के बाद उप जिलाधिकारी ने ज्ञापन लिया।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान, नौजवान, व्यापारी के साथ ही सभी वर्ग बेहाल है। अकेले बस्ती की चीनी मिलों पर करोड़ो रूपया गन्ना किसानों का बकाया है, धान, गेहूं खरीद का भुगतान अवशेष है। स्थिति ये है कि मुण्डेरवा चीनी मिल तक भुगतान देने में आना कानी कर रही है। कहा कि किसानों की आय दो गुनी कर देने का दावा खोखला साबित हो रहा है, यह सरकार तो किसानों को उनके उपज का मूल्य तक नहीं दे पा रही है।
प्रशासनिक अधिकारियों को सौपे 9 सूत्रीय ज्ञापन में छुट्टा जानवरों से फसलों को बचाने के लिये किसानों को रखवाली भत्ता दिये जाने, ग्राम पंचायत स्तर पर गौशालाओं का निर्माण कराने, गेहूं, धान, गन्ना किसानों मुण्डेरवा सुगर मिल सहित अन्य मिलों पर गन्ना किसानों का बकाया भुगतान 15 दिन के भीतर कराये जाने, सभी किसानों की पूर्ण ऋण माफी सुनिश्चित किये जाने, न्याय पंचायत स्तर पर कोल्ड स्टोर और अनाज भण्डारण के लिये गोदामों की व्यवस्था करने, किसान आयोग का गठन किये जाने, कांग्रेस सरकार की तर्ज पर सभी फसलों में बोनस की व्यवस्था करने, फसल बीमा का बजट बढाकर किसानों को फसल नुकसान का मुआवजा दिये जाने, बंद पड़े बस्ती, वाल्टरगंज चीनी मिलों को शीघ्र शुरू कराकर किसानों, श्रमिकों का बकाया सुनिश्चित किये जाने आदि की मांग शामिल है।
चारों तहसीलों पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपने वालों में मुख्य रूप से पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, राम जियावन, अनूप पाण्डेय, पूर्व अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, डा. किताबुल्लाह, प्रेम शंकर द्विवेदी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष डा. शीला शर्मा, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आदित्य त्रिपाठी, संदीप श्रीवास्तव, राना दिनेश प्रताप सिंह, शेर मोहम्मद, रामभवन शुक्ल, मानिकराम मिश्र, मो. रफीक खान, प्रमोद द्विवेदी, बाबूराम सिंह, विपिन राय, रविन्द्र सिंह राजन, गिरजेश पाल, डा. वाहिद सिद्दीकी, देवी प्रसाद पाण्डेय, मुन्ना पाण्डेय, रामचन्द्र चौहान, सुरेन्द्र मिश्र, रविन्द्र चौधरी, भूमिधर गुप्ता, अंजना सिंह, नीलम विश्वकर्मा, लाबोनी सिंह, गायत्री गुप्ता, दुर्गेश त्रिपाठी, रमेश उपाध्याय, इफ्तिखार, तप्पे बाबा, सोमनाथ पाण्डेय, राणा सिंह, पंकज द्विवेदी, लालजीत पहलवान, पवन वर्मा, रूपेश पाण्डेय, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, पवन अग्रहरि, गुड्डू सोनकर, अलीम अख्तर, मनोज सिंह, सज्जन भट्ट के साथ ही अनेक कांग्रेसजन शामिल रहे।
किसान समस्याओं को लेकर तहसील मुख्यालयों पर गरजे कांग्रेसी, सौेंपे मांग पत्र, ज्ञापन
0
March 03, 2020
Tags