बिजनौर। बिजनौर जिले में एक भावुक कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बेटी के घर पर रह रही महिला की मृत्यु होने के बाद जब सूचना पर भी बेटा नहीं आया तो मृतक महिला की चारों बेटियों ने महिला की अर्थी को कंधा दिया। चारों महिलाएं अर्थी को गांव से बाहर तक लेकर आईं। बिजनौर के ग्राम कालाखेड़ी निवासी स्वर्गीय छोटे लाल की पत्नी निर्मला देवी अपनी पुत्री रेखा पत्नी संजय गुप्ता के निवास पर ग्राम कुम्हेड़ा में रह रही थी।
एक सप्ताह पूर्व निर्मला देवी को पैरालाइसिस हो गया था और उनकी स्थिति खराब हो गई थी। इस दौरान सूचना पर भी महिला का पुत्र नहीं पहुंचा। बीते दिन निर्मला देवी की बीमारी के चलते मौत हो गई। इसकी सूचना भी निर्मला देवी के पुत्र को दी गई लेकिन वह तब भी नहीं पहुंचा, जिसके बाद चारों बेटियां सीमा, उमा, रेखा और गायत्री ने मां की अर्थी को कंधा दिया।
चारों महिलाएं रोते हुए मां की अर्थी को गांव से बाहर लेकर आईं और उन्हें अंतिम विदाई दी। निर्मला देवी के दामाद संजय गुप्ता ने अंतिम संस्कार की पूरी व्यवस्था की और संजय के पुत्र गौरव गुप्ता ने निर्मला देवी की चिता को मुखाग्नि दी। जनता कर्फ्यू के कारण मृतका का तुरंत अंतिम संस्कार कर दिया गया, जिसमें बहुत कम लोग शामिल हुए। चारों बेटियां रोते हुए मां की अर्थी को गांव से बाहर तक लेकर आईं, जिसके बाद आसपास के लोगों ने उनसे अर्थी को अपने कांधों पर लिया और अंतिम संस्कार कराया।