लखनऊ।। कोरोना वायरस के खतरे के बीच जिस तरह से बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर का टेस्ट पॉजिटिव आया है उसके बाद हर तरफ हड़कंप मच गया है। दरअसल लंदन से वापस आने के बाद कनिका कपूर ने खुद को आइसोलेट नहीं किया था और वह तमाम पार्टियों में शिरकत कर रही थीं। इनमे से एक पार्टी में युपी के तमाम नेता, स्वास्थ्य मंत्री, सांसद भी शामिल थे। कनिका कपूर की इस लापरवाही के बाद यूपी सरकार ने कनिका कपूर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। उनके खिलाफ लखनऊ के सरोजनी नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। कनिका के खिलाफ आईपीसी की धारा 188,269,270 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। कनिका लखनऊ में कई पार्टियों में हिस्सा लेने पहुंची थीं, जिसके बाद तकरीबन 300-400 लोगों पर इस संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि कनिका कपूर ने दावा किया था कि वह सिर्फ 10-30 लोगों से मिली हैं।
जानकारी के अनुसार लखनऊ में कनिका तीन पार्टियों में शामिल हुईं। वह ताज होटल भी एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थीं। लखनऊ में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के घर पर पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमे कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी। इस पार्टी में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह, उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, जितिन प्रसाद, आदेश सेठ सहित कई अन्य नेता और गणमान्य शामिल थे। कनिका का सैंपल पॉजिटिव आने के बाद उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने खुद को आइसोलेशन में रखा है।
कनिका कपूर के पिता राजीव कपूर ने कहा कि कनिका लंदन से वापस आने के बाद 3-4 पार्टी में गई थी, जिसमे तकरीबन 300-400 लोगों ने शिरकत की थी। कनिका के पिता ने कहा कि उनके पूरे परिवार का टेस्ट होगा। बता दें कि कनिका के परिवार में कुल 6 लोग हैं और सभी का टेस्ट होगा। परिवार के संपर्क में जो भी आया है उनसे भी कनिका के परिवार ने अपील की है कि वह अपना टेस्ट करा लें। वहीं प्रशासन की ओर से कहा गया है कि कनिका के पिता, मां, दादी और घर में काम करने वाले घर पर ही रहें, प्रशासन यहां पर उनके घर और बिल्डिंग को सैनिटाइज कर रहा है।
वहीं जब कनिका कपूर से इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह सिर्फ 10-30 लोगों से मिली हैं। कनिका ने कहा कि एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में मैं गई थी, वहां कुछ ही लोग आए थे। कनिका ने आरोप लगाया कि वह एक अस्पताल में हैं, यहां खाने पीने का कुछ नहीं है। यहां डॉक्टर ने मुझे धमकी दी है। उन्होंने कहा कि मैंने आपके बारे में इंटरनेट पर पढ़ा है कि आप एयरपोर्ट से भागकर आई हैं, हम आपके खिलाफ पुलिस से शिकायत करेंगे। मैं डरी हुई हूं कि मेरे साथ क्या होगा। आरोप है कि कनिका एयरपोर्ट से छिपकर निकलीं, जिसपर उन्होंने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि भारत में कोई एयरपोर्ट से छिपकर बाहर आए, मैं आखिर क्यों छिपकर बाहर आऊंगी। कनिका ने बताया कि एयरपोर्ट पर मेरा पूरा चेकअप हुआ, मैंने पूरा फॉर्म भरकर दिया था।