बस्ती।पीडब्ल्यू विभाग में कार्य रहे ठेकेदारों द्वारा विधायको के ऊपर कमीशन लेकर कार्य दिए जाने को लेकर दिए द गए बयान से मची खलबली के चलते विधयकों ने ठेकेदारो पर दर्ज कराया मुकदमा। पीडब्ल्यूडी में विधायको द्वारा कमीशन लेकर काम दिलाने का आरोप लगा था। मामला सार्वजनिक होने पर 13 लोगो के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा हुआ है।विधायक दयाराम चौधरी, महादेवा विधायक रवि सोनकर, रुधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल और हर्रैया विधायक अजय सिंह की तहरीर मुकदमा दर्ज किया गया।उक्त बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक हेमराज मिना द्वारा बताया गया कि उदय सिंह,अवधेश सिंह,महेंद्र पांडेय,पुनीत चौधरी,अशोक यादव,राम प्रकाश वर्मा, दीनानाथ शर्मा, रामाशीष द्विवेदी, ओम प्रकाश पांडेय, अमरनाथ यादव, विनीत सिंह, संजय चौधरी, संजय सिंह के विरुद्ध धारा 500 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।