बस्ती। कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला अस्पताल में आइसोलेशन वॉर्ड बनाया गया है। यहां डीएम आशुतोष निरंजन के निर्देश पर फीवर ओपीडी यानी बुखार से पीड़ित मरीजों की जांच पड़ताल व दवा आदि की व्यवस्था की गई है। डीएम की अपील पर बुखार से पीडितों की जिला अस्पताल के उक्त वार्ड में लाइन लग गई। यहां भीड़ इतनी बढ़ी कि लोग एक दूसरे से सट कर खड़े रहे। इन मरीजों के मुंह पर न तो मास्क था, न तो इनके हाथ धुलवाने की व्यवस्था अस्पताल प्रशासन के पास थी। ऐसे में इनके पास कर्मी भी जाने से घबरा रहे थे। हालांकि सभी की जांच हुई, मगर व्यवस्थागत खामियों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
जिला अस्पताल के एसआईसी डा.ओपी सिंह ने बताया कि मरीजो के जांच के लिए डाक्टरों की टीम लगायी गयी है। भीड़ अधिक होने के कारण समय लग रहा है। मास्क खत्म हो जाने के कारण उन मरीजों को नहीं दिया जा सकता है। उनको कपड़े से मुख को ढकने के लिए कहा जा रहा है। मास्क के लिए आर्डर भेजा गया है जल्द ही आपूर्ति हो जायेगी
जिला अस्पताल जांच के लिए उमड़ी भीड़, आम लोगो को नही मिलेगा मास्क - सीएमएस डॉ ओपी सिंह
0
March 25, 2020
Tags