बस्ती । कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जिले को 15 अप्रैल 2020 तक लाकडाउन कर दिया गया है। जिसके कारण से बहुत से लोग भूखे सो रहे है। दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूरो को काम न मिलने के कारण और बाहर से पढ़ने आये छात्र फंस गए हैं जिसके पास कोई इंतजाम नहीं है । वह किसी तरह से पेट भरते थे। बंदी होने के कारण वे सब भोजन नही कर पा रहे हैं। जिसको देखते
अन्नपूर्णा रसोई हनुमान गढ़ी स्टेशन रोड पुरानी बस्ती में गरीबो और निस्हायो के लिए दो वर्ष से निःशुल्क भोजन करा रही है। लेकिन 18 मार्च से इस महामरी को देखते हुए प्रशासन ने बंद करा दिया था। अब प्रशासन ने 26 मार्च से अन्नपूर्णा रसोई खाने का पैकेट का व्यवस्था करने के लिए अनुमति दिया है। जिसको लेकर अन्पूर्णा रसोई के संचालको ने मोबइाल नंबर जारी किया है जिसके माध्यम से लोगो से जरूरत मंदो को भोजन की व्यवस्था कराने के लिए लोगो से अपील किया है। 9307336601, 7309739449, 9838399005, 9956747313, 9307275050,9651708700, और पुरानी बस्ती थानाध्यक्ष के मोबाइल नंबर 9454403121 पर फोन या व्हाट्सएप करके सूचना दे सकता है। अन्नपूर्णा की ओर से उसके पास खाने का पैकेट पहुचा दिया जायेगा। राघवेंद्र मिश्र ने लोगो से अपील किया है कि इस महामारी से निपटने के लिए लोगो को सहयोग करे कि जिससे कोई भूखा न रहे।