बस्ती। भारत की जनवादी नौजवान के चल रहे राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का अंतिम दिन वर्तमान राजनीति व साम्प्रदायिकता तथा युवाओं के कर्तव्य विषय पर माकपा नेता का.एस पी कश्यप के व्यख्यान का रहा।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व राज्यसचिव व सचिवमंडल सदस्य का.एस पी कश्यप ने भारत के संविधान में धर्म निरपेक्षता पर विस्तार से बात रखते हुए कहा कि विविधता में एकता और आपसी भाई चारा ही नागरिकों में देशभक्ति पैदा करता करते है।दक्षिणपंथी जहरीली विचार धारा के लोग सत्ता का दुरुपयोग कर सामाजिक,सांस्कृतिक ताने-बाने को कमजोर कर रही है । युवाओ को इस खड़यंत्र को समझ कर विफल करना होगा ।
आयोजन समिति की ओर से जनौस के जिलाध्यक्ष साथी सिया राम सोनकर ने प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने आये डेलीगेटों के प्रति आभार व्यक्त किया। कहा कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के सफलता पूर्वक आयोजन में मिड डे मील रसोइया कर्मचारी यूनियन, यूपीएमएसआरए सहित खेएमयू, किसान सभा, जनवादी महिला समिति, राज्य कर्मचारी महा संघ, राज्य कर्मचारी सँयुक्त परिषद, ट्रेड यूनियन काउंसिल,एटक,सीटू ,वालंटियर तथा फंड की उपलब्धता सुनिश्चित करने मे बड़ा योगदान रहा।पथ विक्रेता कल्याण समिति व्यापारी नेताओ को सराहनीय योगदान के लिए धन्यवाद दिया।
अंतिम सत्र की अध्यक्षता राधेश्याम वर्मा,सत्यभान सिंह,अखिल विकल्प,गुलाब चंद व सुंदरी के अध्यक्ष मंडल ने किया।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने में रामगढी चौधरी,बैजनाथ यादव, रन विजय सिंह एडवोकेट,शेषमणि ,ध्रुव चंद, हरिप्रसाद गुप्ता,राम जतन पटेल,राकेश उपाध्याय,भगवानदीन,मोहन,हीरालाल ,सोनी,शिला,नीलू,विजय लक्ष्मी,रामदीन,वीरेंद्र प्रताप मिश्र,शिव चरण निषाद,जोगेंद्र,राकेश पांडेय,रामप्रकाश,बजरंगी लाल,सुरेश, सचिन कुमार गुप्ता,शामिल रहे।
जनौस प्रशिक्षण शिविर का तीसरा दिन ,समापन
0
March 01, 2020
Tags