..
नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ पूरा देश एकजुट होकर जंग लड़ रहा है। खुद प्रधानमंत्री लगातार लोगों को इस संक्रमण को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने देशभर के लोगों से अपील की है कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का पालन करें और अपने घरों से बाहर ना निकलें। साथ ही पीएम मोदी लोगों से अपील कर रहे हैं कि इस वायरस से हम सबको मिलकर लड़ने की जरूरत है, किसी भी तरह की अफवाह और गलत जानकारी से खुद को दूर रखना है। हमे सतर्क रहना है और घबराना नहीं है। 22 मार्च को शुरू हो रहे जनता कर्फ्यू से पहले पीएम मोदी ने ने एक बार फिर से ट्वीट करके लोगों से अपील की है कि कुछ दिन के लिए आप जिस शहर में उसी शहर में रहें।
पीएम मोदी ने ट्वीट करके लिखा, मेरी सबसे प्रार्थना है कि आप जिस शहर में हैं, कृपया कुछ दिन वहीं रहिए। इससे हम सब इस बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं। रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों पर भीड़ लगाकर हम अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कृपया अपनी और अपने परिवार की चिंता करिए, आवश्यक न हो तो अपने घर से बाहर न निकलिए।
एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा, कोरोना के भय से मेरे बहुत से भाई-बहन जहां रोजी-रोटी कमाते हैं, उन शहरों को छोड़कर अपने गांवों की ओर लौट रहे हैं। भीड़भाड़ में यात्रा करने से इसके फैलने का खतरा बढ़ता है। आप जहां जा रहे हैं, वहां भी यह लोगों के लिए खतरा बनेगा। आपके गांव और परिवार की मुश्किलें भी बढ़ाएगा। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि यह समय है कि हम सभी को डॉक्टरों और प्रशासन की ओर से दी जा रही सलाह का पालन करना चाहिए। यह कभी मत भूलिए कि हम सतर्क रहना है, घबराना नहीं है।
कोरोना वायरस से निपटने के लिए दुनियाभर की सरकारें लगी हुई हैं, भारत सरकार ने भी युद्धस्तर पर फैसले लिए हैं। स्कूल-कॉलेज, मॉल और सार्वजनिक स्थानों को पहले ही बंद कर दिया गया है और कल जनता कर्फ्यू की अपील की गई है। कोरोना के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए पीएम मोदी ने कई सारे ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, 'यह कभी नहीं भूलना- सावधान रहो, मगर घबराओ नहीं! न केवल घर पर रहना जरूरी है, बल्कि उस शहर और कस्बे में भी रहना जहाँ आप हैं। अनावश्यक यात्राएं आपकी या दूसरों की मदद नहीं करेंगी। इस समय में हमारी ओर से हर छोटे प्रयास का एक बड़ा प्रभाव होगा।'